बलिया : चार दिन से किशोर लापता,जांच में जुटी पुलिस - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : चार दिन से किशोर लापता,जांच में जुटी पुलिस



     बांसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र के छोटकी सेरियां में चार दिन से लापता किशोर के न मिलने पर पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की है। 

    शेरिया गांव के भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र युवराज सिंह बीते 22 तारीख की शाम को घर से बाइक लेकर अपने नाना के घर बकवा जाने के लिए निकला था लेकिन वह अपने नाना के यहां भी नहीं पहुंचा,इसके बाद उसका कोई पता नही चल रहा है। रिश्तेदारों व उसके सभी मित्रों के यहां खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नही चला। मामले में पुलिस ने गुमशुदा किशोर के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस किशोर की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।