बांसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक मंदबुद्धि नाबालिक किशोर के साथ हुए अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने किशोर के परिजनों की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही हैं। वही इस मामले में शामिल आरोपी युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पीड़ित किशोर के पिता ने आरोप लगाए कि बीते शनिवार को उनके नाबालिक पुत्र को कस्बे के वार्ड न 6 निवासी सरल शर्मा बहला फुसला कर सतपोखर ले जाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया है। आरोपी युवक पीड़ित के घर के पास ही किसी के यहां फर्नीचर बनाने का कार्य कर रहा था। देर शाम को बेटा घर आया तो उसकी की तबियत खराब थी। मंदबुद्धि होने के कारण वह अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी नहीं दे पाया था।मेरे द्वारा बेटे का इलाज करवाया गया लेकिन दावा इलाज के बाद भी ठीक नहीं हुआ। अगले दिन बेटे ने अपने साथ हुए गलत काम के बारे ने जानकारी दी। इस मामले में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं।