बलिया : इस महाविद्यालय में स्काउट गाइड पंचदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन,स्काउट गाइड प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं में आत्मनिर्भरता अनुशासन व नेतृत्व करने की क्षमता होती है विकसित -मुख्य अतिथि
बांसडीह,बलिया। क्षेत्र के शिवरामपुर स्थित मातृशक्ति स्नातकोतर महाविद्यालय में बीएड विभाग सत्र 2023 25 के स्काउट गाइड पंचदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर फिरोज खान ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं में आत्मनिर्भरता अनुशासन व नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होती है। मुख्य अतिथि द्वारा बहुत ही बारीकी से सभी टोलियों का निरीक्षण किया तत्पश्चात टोलियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण क्रम ने प्रथम पुरस्कार रानी लक्ष्मीबाई टोली, द्वितीय पुरस्कार भगत सिंह टोली वह तृतीय पुरस्कार सरोजिनी नायडू टोली को प्राप्त हुआ।अंत में स्काउट गाइड ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र कुमार पाठक, अनीश कुमार, आलोक कुमार मिश्रा, दद्दन पासवान, राजशेखर सिंह,हंसराज यादव, रंजीत कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर कमलेश रवि व संचालन जिला प्रशिक्षक अभिजीत तिवारी बबलू ने किया।