बलिया : बाजार में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने पांच नामजद सहित सात अज्ञात के खिलाफ किया FIR - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बाजार में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने पांच नामजद सहित सात अज्ञात के खिलाफ किया FIR


     बांसडीह,बलिया। बीते शनिवार को स्थानीय कस्बे के बड़ी बाजार के सब्जी मार्केट में हुए दो पक्षों के साथ आपस में बवाल के मामले में पुलिस ने एक पक्ष के तहरीर पर पांच नामजद सहित सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
    पुलिस को दिए तहरीर में कस्बा के वार्ड न ग्यारह निवासी अभिषेक तिवारी पुत्र संजीव तिवारी ने बताया कि शनिवार की शाम सब्जी लेकर घर आ रहे थे उसी समय मेरी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई हालांकि मोटरसाइकिल से किसी के साथ टच नहीं हुआ। इसी दौरान बड़ी बाजार में मौजूद कस्बे और गोदधप्पा निवासी बिट्टू तिवारी, शप्पू तिवारी,काजू तिवारी,अनुराग तिवारी,आयुष पटेल सहित अन्य सात लोग ने मां बहन को गाली देने लगे,मेरे विरोध करने पर मुझे मारने पीटने लगे।
    वही इस घटना में मेरे साथ में रहे विशाल तिवारी द्वारा मुझे बचाने की प्रयास के दौरान उपरोक्त लोगों ने उन्हें भी मरना पीटना शुरू कर दिया।वही बिट्टू तिवारी द्वारा धारदार हथियार से विशाल तिवारी के सर पर वार कर दिया जिससे उनका सर फट गया।पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मोटर साइकिल में तोड़फोड़ के साथ उपरोक्त लोगों ने मोबाइल भी छीन लिया है।
    उपरोक्त प्रकरण में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस  मामले की जांच कर रही है।