बलिया :फर्जी तरीके से सरकारी धन के गबन में एपीओ की सेवा समाप्त
बलिया: फर्जी मस्टररोल भरकर सरकारी धन के गबन में दोषी पाए गए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) संजय कृष्ण भास्कर की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। विकासखंड मुरली छपरा के सुकरौली गांव में मनरेगा योजना अंतर्गत 2.90 लाख का गबन मिलने के बाद यह कार्रवाई हुई है।
यह भी पढ़े -बलिया : सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुआ बवाल,महिला घायल,जांच में जुटी पुलिस
सुकरौली निवासी कृष्ण यादव पुत्र सुरेंद्र यादव ने मनरेगा योजना अंतर्गत फर्जी भुगतान की शिकायत की, जिसकी जांच के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। सीडीओ ओजस्वी राज ने प्रकरण की स्वयं जांच की, जिसमें 2.90 लाख का गबन पाया गया। इसमें दोषी पाए गए एपीओ संजय कृष्ण भास्कर की सेवा समाप्त कर दी गई है।