बलिया :बलिया के लाल का कमाल देश का नाम किया रौशन, दूसरी बार वीरता पदक से पुरस्कृत - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया :बलिया के लाल का कमाल देश का नाम किया रौशन, दूसरी बार वीरता पदक से पुरस्कृत



    बांसडीह,बलिया। स्थानीय तहसील के ककरकुंडा गांव निवासी भीम सिंह पुत्र धुव नारायण सिंह ने प्रदेश के साथ ही जनपद सहित अपने गाँव का नाम रोशन किया है। सशस्त्र सीमा बल के 20 दिसंबर 61 वे स्थापना दिवस पर सिलीगुड़ी रानी दंगा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री मेडल मिला। 
    यह सम्मान नक्सल एरिया बिहार के बगहा में बाल्मीकि नगर जंगल मे नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत नक्सलियों को मार गिराए जाने पर गैलेंट्री मेडल के सम्मान से दूसरी बार सम्मानित किया गया है।प्रथम बार उन्हें 2020 में मिला था।
    ध्रुव नारायण सिंह के पुत्र भीम सिंह सशस्त्र सीमा बल में तैनात हैं। उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में है। उन्होंने इसके पूर्व नक्सली एरिया में नक्सल विरोधी अभियान में अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए व नक्सलियों की कमर तोड़ते हुए नक्सलियों को मार गिराने में अहम भूमिका निभाई है।भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में मेडल गैलंट्री सामान से नवाजे जाने की घोषडा 26 जनवरी 2024 में की थी । यह सम्मान इनको सशत्र सीमा बल के स्थापना दिवस 20 दिसम्बर 2024 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों 61 वे स्थापना दिवस 20 दिसंबर को सम्मानित किए गए।बता दे कि यह 10 जुलाई 2020 को बगहा बिहार के बाल्मीकि नगर के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी उस समय भीम 35 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल दुमका में तैनात थे ।

    इस अभियान में  भीम और उनकी टीम में शामिल कमांडेंट दीपक सिंह,डिप्टी कमांडेंट नरपत सिंह  सहित अन्य की टीम ने  नक्सलियों से मुठभेड़  के दौरान चार नक्सलियों को  मार गिराया था।जिसमें पांच स्वचालित।  हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया गया था।

    उससे पहले एक बार और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भी पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री मिल चुका है।