बलिया : अंतिम संस्कार से वापस लौटते समय पिकअप पलटी,एक दर्जन से अधिक लोग घायल
बांसडीह,बलिया। अंतिम संस्कार से वापस घर लौटते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पिकअप पलटने से वाहन में सवार करीब 25 में से 15 लोग घायल हो गए,घायलों में तीन की स्थिति गंभीर है।घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से बाहर निकाल तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।सभी घायलों का इलाज जिलाचिकित्सालय में चल रहा है।
यह भी पढ़े -बलिया :पति के दोस्त पर आया पत्नी का दिल, 25 वर्ष की शादी को तोड़ पति से हुई पत्नी अलग
रविवार को सुबह कोतवाली क्षेत्र के मझुई निवासी वीरेंद्र वर्मा की 80 वर्षीय माता का देहांत हो गया। सभी पिकअप पर सवार होकर बलिया स्थित महावीर घाट अंतिम संस्कार के लिए गए थे। वहां से वापस लौटते समय करीब 4 :40 बजे कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार बघौता मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे पेड़ से टकराकर पलट गई। पिकअप में परिवार के लोगो के साथ अन्य कई गांव के लोग मौजूद थे।
घटना में यह है घायल
घायलों में सिद्धांत वर्मा 26,अंगद वर्मा 25,अनूप वर्मा 24, चंद्रगुप्त मौर्य 23,दिव्यांशु यादव 26,सत्यानंद सरस्वती 28,राजेश वर्मा 45,नीतीश 22,अभिषेक 22,छोटू 21,अतुल वर्मा 18 आदि शामिल है।