बलिया : डा भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने वाले गृह मंत्री अमित सिंह के बयान के विरोध में कांग्रेसियों ने गृह मंत्री के बुद्धि के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : डा भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने वाले गृह मंत्री अमित सिंह के बयान के विरोध में कांग्रेसियों ने गृह मंत्री के बुद्धि के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया



    बाँसडीह,बलिया। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद की कार्यवाही के दौरान डा भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने के वाले बयान के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कचहरी स्थित दुर्गा मंदिर पर शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह को ईश्वर से सद्बुद्धि प्रदान करने के लिये शनिवार को बुद्धि शुद्धि हवन कराया।

    बुद्धि शुद्धि हवन करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी जी ने कहा कि भीमराव अंबेडकर जी का अपमान देश का अपमान है इसको लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेेंगे। अमित शाह देश की गरिमा के साथ खेलने का कम कर रहे हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की अमित शाह के बुद्धि को विकसित करने का काम करे । हवन कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि देश के गृह मंत्री मंद बुद्धि हो गए हैं देश की नींव रखने वाले संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करना देश का अपमान है। अमित शाह अगर अपने बुद्धि में सुधार नहीं लाते हैं तो हम सभी कांग्रेसी डटकर उनका विरोध करेंगे।
    बुद्धि शुद्धि यज्ञ करने वालो में जिला सचिव मुखिया पाण्डेय, जिला सचिव दिग्विजय सिंह,युवा काँग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी, वीर बहादुर सिंह, धन जी पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, प्रेम चंद्र मौर्य, अमित उपाध्याय, रितेश चैहान, राजू पांडे, धीरेन्द्र मिश्र , दिनेश सिंह, आदि काँग्रेस के कार्यकर्ता रहे।