बलिया : दशहरा के दिन हुए बवाल का मुख्य आरोपी को पुलिस
बांसडीह (बलिया )।बीते दशहरे के दिन कोतवाली क्षेत्र के खरौनी में डीजे बजाने को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के राजपुर से घटना के मुख्य आरोपित पूर्व प्रधान राजेश दुबे उर्फ राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीते विजय दशमी के दिन गांव के शक्ति बाबा ज्योति संघ और टेका बाबा स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों के बीच रावण दहन कार्यक्रम के पहले डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दोनो तरफ के 26 लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमे पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच पांच लोगो को जेल भेज दिया। वर्तमान में शक्ति बाबा ज्योति संघ के सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं तो वहीं टेका बाबा स्पोर्ट्स क्लब के अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। प्रकरण में टेका बाबा स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों पर इस बवाल में हत्या के प्रयास सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। कुछ आरोपितों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं इस घटना के मुख्य आरोपित पूर्व प्रधान राजेश दुबे सहित अन्य आरोपी फरार चल रहें थे। पुलिस लगातार सर्विलांस की मदद से आरोपियों की लोकेशन खंगाल रही थी। लेकिन उनकी कोई जानकारी नही मिल पा रही थी। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त पूर्व प्रधान राजपुर चट्टी के पास मौजूद है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को ही न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।