बलिया : फरार चल रहे अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने कराया मुनादी,82 की नोटिस चस्पा
बांसडीह,बलिया। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को कस्बे के एक व्यापारी के साथ मारपीट कर रूपये,समान छीनने के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर 82 द0प्र0सं की कार्यवाही की है।
यह भी पढ़े -बलिया : ई रिक्शा पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल,घटना में पैर की हड्डी टूटी
मामले के विवेचक कस्बे के चौकी इंचार्ज रंजीत विश्वकर्मा ने बताया कि स्थानीय कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 292/24 धारा304(1),351(2),317(2) पंजीकृत है। प्रकरण में कस्बे के वार्ड न 10 निवासी अभियुक्त आशीष तिवारी पुत्र रामबहादुर तिवारी काफी दिनों फरार चल रहा है।प्रकरण में न्यायालय में हाजिर न होने व फरार चल रहे अभियुक्त आशीष तिवारी के घर पहुंच कर धारा 82 की नोटिस चस्पा की।
साथ ही गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई गई। प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। वारंट के बाद फरार चल रहे मुकदमे के इस आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार पुलिस ने दबिश दिया। धारा 82 का नोटिस चस्पा होने के बाद भी अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।