बलिया :23 दिसम्बर को आफिर्सस क्लब में आयोजित होगा किसान सम्मान दिवस - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया :23 दिसम्बर को आफिर्सस क्लब में आयोजित होगा किसान सम्मान दिवस



    बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय किसान मेला/गोष्ठी/प्रदर्शनी/किसान सम्मान दिवस का आयोजन 23 दिसंबर को पूर्वान्ह-11 बजे से आफिर्सस क्लब बलिया में किया जा रहा है। जिसमें जनपद में कृषि एंव सहयोगी विभागों के कृषकों के द्वारा परम्परागत खेती में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ऐसे किसानो को सम्मानित किया जाये। कृषि एंव सम्बद्ध विभाग यथा, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, दूग्ध विभाग एंव गन्ना विभाग "किसान सम्मान दिवस' कार्यक्रम एंव विकास गोष्ठी/मेला में सक्रियसहभागिता सुनिश्चित करायी जाये।