बलिया : एक्स- रे सहित स्वास्थ सेवाओं में लापरवाही ,भाजपा का प्रतिनिधि मंडल ने SDM को सौंपा ज्ञापन
बांसडीह,बलिया। स्वास्थ्य संबधी समस्याओं को लेकर आज भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शन से मिला और उन्हे ज्ञापन सौंपा।उपजिलाधिकारी बांसडीह को सौंपे गये ज्ञापन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगउर में विगत एक वर्ष से खराब पड़ी एक्सरे मशीन को अब तक सही न कराया जाना साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलपुरा पर तैनाती के बाद भी किसी चिकित्सक के न बैठने के साथ ही बदलते मौसम और संक्रामक बीमारियों को देखते हुये कीटनाशक दवाओ का छिड़काव शामिल है।भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया की विगत एक साल से एक्सरे मशीन खराब पड़ा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग चैन की नींद सो रहा है जिसके कारण सरकार की छवि तो धूमिल हो ही रही है आम जनता और मरीज भी परेशान है साथ ही मंगलपुरा स्वास्थ्य केंद्र पर कोई चिकित्सक नही बैठते है जबकि चिकित्सक की तैनाती इस स्वास्थ्य केंद्र पर है इसके अलावा बदलते मौसम को देखते हुये कीटनाशक दवाओ का छिड़काव आवश्यक है जिससे संक्रामक रोगों को फैलने से बचाया जा सके।श्री ओझा ने कहा की शासन के मंशा के विपरित कार्य करने वाले तथा सरकार की छवि को आम जनता में धूमिल करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को किसी कीमत पर बक्शा नही जायेगा इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु शासन तथा स्थानीय विधायक श्रीमती केतकी सिंह को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा।इस संबध में उपजिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शन ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की जनसमस्याओं के निदान में उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र लिखने के साथ ही उक्त समस्या से जल्द निजात आम जनता को मिलेगा।ज्ञापन सौंपने वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल में मूनजी गोंड, तेजबहादुर रावत,अवनीश मिश्रा,दुर्गेश मिश्रा,शिवम गुप्ता,अमित यादव,राजेंद्र सिंह सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक से दो दिन में सेवाएं प्रारंभ हो जाएगी
अगाऊर में काफी दिनों से टेक्नीशियन की तैनाती नहीं थी इसलिए एक्सरे मशीन बंद थी।वर्तमान में एक सप्ताह पहले ही संजय सोनी एक्सरे तकनीशियन की तैनाती हुई है।मशीन के रखरखाव और कमरे की मरम्मत कराया जा रहा है।मरम्मत इत्यादि का कार्य 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।एक से दो दिन के एक्स रे मशीन द्वारा जनहित में सेवा देना प्रारंभ हो जाएगा।
डा वेंकटेश मौआर (चिकित्सा अधीक्षक) बांसडीह, बलिया