बलिया :बलिया पुलिस के इस दारोगा ने लगाई अवैध शराब पर लगाम,ग्रामीणों ने किया सम्मानित
फोटो - उपनिरीक्षक सागर रंगू को सम्मानित करती महिलाएं
बांसडीह,बलिया।अवैध रूप से गांव में बन रही कच्ची शराब से मुक्ति मिलने पर ग्रामीणों ने क्षेत्र के उपनिरीक्षक को फूल मालाओं व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उपनिरीक्षक को बधाई भी मिल रही है।
फोटो - बांसडीह कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगू
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा राजपुर,शिवरामपुर सहित सूरहा ताल में वर्षो से अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेचा जा रहा था। स्थानीय पुलिस द्वारा कई बार छापेमारी कर इस अवैध कुटीर उद्योग को बंद कराया गया लेकिन कुछ समय बाद ही पुनः लोग इस धंधे में संलिप्त होकर कार्य करने लगते थे।क्षेत्र के लोग शराब पीकर घर परिवार को काफी परेशान करते थे,इन सभी कार्यों से क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नवागत आए उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगू ने साथी पुलिस कर्मियों की सहायता से ताबड़तोड़ कार्यवाही कर अवैध शराब माफियों की कमर तोड़ दिया है।देखिए महिलाओं ने क्या कहा👇
शनिवार को अवैध शराब के बेचने के धंधे के कलंक से पूरी तरह मुक्ति मिलने से प्रसन्न ग्रामीणों ने हल्के के उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगु को फूल मालाओं व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। गांव की महिलाओं ने कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि घर के पुरूष विशेषकर युवा इस शराब के दलदल में धंसते जा रहें थे।
लेकिन जब से पुलिस ने राजपुर में कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई चला रही है, गांव में शराब का सेवन करने वालों की संख्या नाम मात्र की रह गयी है।
पूर्व में गांव में ही आसानी से शराब मिलने के कारण बड़ी संख्या में लोग इसका सेवन करते थे। इस दौरान ग्रामीणों ने बारी बारी से एसआई सागर कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। वही एसआई सागर कुमार ने कहा कि यह सफलता ग्रामीणों के सहयोग से मिली है।आप सभी इसी तरह से संकल्पित होकर पुलिस का सहयोग करें तो गांव में दोबारा शराब बनने नही दी जाएगी। गांव की महिलाओं ने पुलिस को यह आश्वासन दिया कि पुलिस की हर कारवाई में वे पुलिस के साथ हैं।इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।