बलिया : हाई वोल्टेज की चपेट में आया लाइनमैन,जिला चिकित्सालय रेफर
बांसडीह,बलिया।सहतवार थाना क्षेत्र के बगाव गांव में हाई वोल्टेज के खंभे पर फाल्ट ठीक करते समय अचानक लाइट चालू हो जाने से हाई वोल्टेज की चपेट में आने गंभीर रूप से खंभे से गिरकर घायल हो गया। आसपास के मौजूद लोगों ने घायल लाइनमैन को बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहिया निवासी प्रद्युम्न वर्मा पुत्र भरत वर्मा गुरुवार को बघाव में शट डाउन लेकर हाई वोल्टेज के खंभे पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था।बताया जा रहा है कि अभी वह खंभे पर ही था कि अचानक बिजली चालू कर दी गई जिससे वह करेंट की चपेट में आ गया।वही इस सम्बन्ध में नाम न छापने की शर्त पर कुछ कर्मियों ने पावर हाउस पर संविदा कर्मी की नियुक्ति करने वाली कंपनी पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्लोबटेक कंपनी द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से पावर हाउस पर अनटेंड एवं नए लोगों की नियुक्ति की गई है।इस की वजह से इस प्रकार की घटना सामने आ रही है। पावर हाउस पर घटना के समय ग्लोबटेक कंपनी द्वारा उमेश कुमार वर्मा मौजूद थे।जो कि पावर हाउस पर लाईट ऑपरेशनल में ट्रेंड नहीं है।
इस बाबत एस डी ओ प्रदीप मौर्य ने बताया कि लाइनमैन हाई वोल्टेज की चपेट में खंभे से गिरकर घायल हुआ है।इलाज हेतु बलिया जिला चिकित्सालय ले जाया गया है, इलाज चल रहा है। अस्पताल में जे ई मौजूद है। मामले की जांच की जा रही है अगर जांच में किसी की लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।