बलिया : छठ महापर्व की धूम,बाजारों में भारी भीड़,पुलिस प्रशासन मुस्तैद,साफ सफाई में जुटा नगर पंचायत प्रशासन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : छठ महापर्व की धूम,बाजारों में भारी भीड़,पुलिस प्रशासन मुस्तैद,साफ सफाई में जुटा नगर पंचायत प्रशासन

    फोटो - साफ सफाई में जुटा नगर पंचायत प्रशासन 

    बांसडीह,बलिया।छठ महापर्व के पहले दिन नहाय खाय से व्रत की शुरुआत मंगलवार से हो गई,कस्बे  के मुख्य बाजार पूजन सामग्रियों से पट गये हैं।खरीदारों की भीड़ भी बाजारों में देखी जा रही है। कस्बे में छठ पूजा का उमंग कुछ ऐसा है कि महंगाई का असर भी फीका पड़ गया है।ब्रती महिलाएं छठ पूजा हेतु दउरा , सुपली,फल मिठाई,कपड़ा इत्यादि की खरीदारी कर रहीं है। श्रद्धालु घाटों पर मिट्टी की बेदी बनाने में जुटे हुए है।बाजार में भारी मात्रा में सूप, दउरा,फल,पूजा सामग्री इत्यादि की दुकान लगी हुई है। कपड़ों की दुकानों में परिवार के लिए कपड़े खरीदने के लिए भी महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।महंगाई के भारी मार के बाद भी सभी श्रद्धालु छठ माता की पूजा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।

    नगर पंचायत प्रशासन अलर्ट मोड़ पर

    वही दूसरी तरफ नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कस्बे के सभी घाटों की साफ-सफाई अंतिम चरण में है। चेयरमैन सुनील कुमार सिंह स्वयं अपने देख रेख में छठ घाट और ब्रती महिलाओं के आने जाने वाले मार्गो की मरम्मत व साफ सफाई करवा रहे है।जेसीबी से घाट की तरफ जाने वाले मार्गो की सफाई करवाई जा रही है।

    फोटो - कपड़ों की खरीदारी करती महिलाएं

    महापर्व पर चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था कोतवाल बांसडीह

    इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि महापर्व पर  व्यापक रूप से सभी घाटों पर पुलिस बल मौजूद रहेगा,सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाये कर ली गईं है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी।घाटों के आसपास सादे वेश में भी पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। बड़े वाहनों को कस्बे के भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने पर पाबंदी रहेगी।बड़ी बाजार के भीड़ वाले इलाके में भी कई स्थानों पर पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी। पुलिस की ओर से भी छठ पूजा के मद्देनजर घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।बड़ी बाजार के श्री ठाकुर जी के पोखरे के पास गहरे पानी में जाने से बचने के लिए बांस बल्ली भी लगाए जाएंगे साथ ही सभी प्रमुख छोटे बड़े घाटों पर पुलिस तैनात रहेगी।

    महापर्व पर भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था स्टैंड को आगे बढ़ाया गया

     कस्बे के चौकी इंचार्ज रंजीत विश्वकर्मा द्वारा भारी भीड़ के आवागमन को देखते किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए कचहरी चौराहे से सभी प्रकार के वाहन स्टैंडो को चौराहे से करीब तीन सौ मीटर दूर करवा दिया गया।सहतवार जाने के लिए वाहन स्टैंड यूनियन बैंक के आगे ,बलिया जाने वाले वाहनों के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के पास स्टैंड तो वहीं मनियर जाने वाले वाहनों को डा भीम राव अंबेडकर तिराहे के पास स्थानांतरित किया गया है।