बलिया : पुलिस की तत्परता और युवाओं के सहयोग से लापता रविशंकर सकुशल वापस आए - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : पुलिस की तत्परता और युवाओं के सहयोग से लापता रविशंकर सकुशल वापस आए

    फोटो - क्षेत्र के खरौनी में बैठे मिले रविशंकर 


     बांसडीह,बलिया।कस्बे के नई बस्ती वार्ड न पांच निवासी  पच्चास वर्षीय रविशंकर ठाकुर पुलिस और क्षेत्र के युवाओं की तत्परता से सकुशल वापस मिल गए है। गुरुवार को परिजनों द्वारा पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी गई थी।चौकी इंचार्ज रंजीत विश्वकर्मा ने बताया कि जैसे ही व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली वैसे ही पुलिस सक्रिय हो गई साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो और अन्य जानकारी लोगो से साझा किया गया।करीब कुछ समय बाद ही दोपहर में परिजनों द्वारा सूचना मिली लापता व्यक्ति खरौनी गांव में मौजूद है।तत्काल परिजन उन्हें वापस घर लाए है। उनके पुत्र विशाल ठाकुर ने बताया कि पिता रविशंकर ठाकुर की दिमागी हालत सही नहीं थी इसलिए वह बुधवार को घर से निकलने के बाद भटक कर घर से करीब पांच किलोमीटर दूर खरौनी गांव में पहुंच गए थे।

    यह भी पढ़े -बलिया :सड़क दुर्घटना में तीन घायल एक की हुई मृत्यु

    वह बुधवार की सुबह दस बजे से लापता थे।हम लोग कल से ही परेशान थे।लापता व्यक्ति की खोजबीन में क्षेत्र के युवाओं की टीम का कार्य काफी सराहनीय रहा।युवाओं की टीम ने पुलिस के साथ साथ खुद टीम बनाकर लापता व्यक्ति रविशंकर ठाकुर की खोज बीन में लगें रहे।युवाओं की टीम ने अपने सभी मित्रो दोस्तो को  व्हाट्स ऐप सहित सोसल मीडिया पर सूचना प्रेषित की गई थी।युवाओं की टीम में अनमोल गुप्ता सभासद,सोनू वर्मा,मनोज रावत,विकास कुमार इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा।परिजनों ने पुलिस सहित युवाओं की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।