बलिया : आस्था के महापर्व पर नगर में जाम,देर शाम तक नहीं मिली निजात - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : आस्था के महापर्व पर नगर में जाम,देर शाम तक नहीं मिली निजात

     


    बांसडीह (बलिया)। छठ महापर्व पर नहाए खाए के दिन ही फलाहार और पूजन सामग्री की खरीदारी करने पहुंचे श्रद्धालुओं को नगर में सड़क जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बांसडीह कचहरी से लेकर बड़ी बाजार दुर्गा मंदिर गांधी चौक तक सड़क पर दुकानदारों द्वारा फल,पूजन सामग्री की बिक्री किए जाने से वाहनों की आवाजाही मे काफी परेशानी हुई। कस्बे में दिनभर जाम की समस्या से श्रद्धालु और दो पहिया वाहन चालक परेशान रहे। कचहरी सप्तर्षि चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को सड़क जाम समाप्त कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा बार-बार जाम समाप्त करने के बावजूद सड़क जाम की समस्या शाम तक बनी रही, लेकिन घंटों बाद भी स्थिति यथावत बनी रही। लोग जैसे-तैसे रेंगते हुए अपने-अपने गंतव्य स्थानों की ओर धीरे-धीरे बढ़ते रहे। खास कर छठ पर्व पर खरीद्दारी को लेकर लोगों का अवागमन बना हुआ था। स्थानीय पुलिस द्वारा जाम से बचने के लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई थी, हालांकि देर शाम तक जाम से निजात नहीं मिल सका।