बलिया: छात्राओं ने निकली यातायात जागरूकता रैली - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: छात्राओं ने निकली यातायात जागरूकता रैली

     

    फ़ोटो - हेलमेट पहने व्यक्तियों को फूल देकर स्वागत करती छात्राएं 

    बासडीह,बलिया। द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय के छात्राओं ने अराध्या रेंजर्स टीम के नेतृत्व में गुरुवार को दुर्घटना से बचाव के लिए जन जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली बड़ी बाजार से कचहरी चौराहे,कोतवाली,स्टेट बैंक होते महाविद्यालय परिसर पहुंचा। 


    रैली के दौरान बांसडीह चौराहे पर हेलमेट पहने हुए बाइक सवार व्यक्तियों को गुलाब का फूल देखकर उनका धन्यवाद किया गया।वही जो बाइक सवार बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे थे नहीं उन्हें हेलमेट पहने के लिए निवेदन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने सभी राहगीरों को यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने अनमोल जीवन को सुरक्षित रखने के बारे में बताया। 


    विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक आनन्द सिन्हा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियमों के पालन न करने और नियम कानून की जानकारी न होने की वजह से बहुत ही बड़ी संख्या में लोग दुर्घटनाओं का शिकार होकर और समय कल के गाल में समा जाते हैं इसलिए हमें यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। इस मौके पर अभिजीत तिवारी,चंद्रकांत पाण्डेय,रत्नेश तिवारी,बदरे आलम,गौरव तिवारी आदि उपस्थित रहे।