बलिया : सुप्रीम कोर्ट के 51 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना ने पद और गोपनीयता की शपथ लिया - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : सुप्रीम कोर्ट के 51 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना ने पद और गोपनीयता की शपथ लिया


    नई दिल्ली । देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में सोमवार को राष्ट्रपति भवन में जस्टिस संजीव खन्ना ने पद और गोपनीयता की शपथ लिया।

     राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जस्टिस खन्ना ने रविवार को सेवानिवृत्त हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की जगह ली। जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 13 मई, 2025 तक रहेगा। जस्टिस खन्ना चुनावी बॉन्ड योजना खत्म करने और अनुच्छेद 370 निरस्त करने जैसे ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं। बतौर सीजेआई लंबित मामलों की संख्या घटाना और न्याय में तेजी लाना उनकी प्राथमिकता होगी।