बलिया : लाभांश बढ़ाने के लिए आल इंडियन फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन SDM को सौंपा - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : लाभांश बढ़ाने के लिए आल इंडियन फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन SDM को सौंपा

     


    बांसडीह,बलिया। आल इंडियन फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन (तहसील कोटेदार संघ ) के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी को पत्रक दिया। कोटेदारों ने कहा कि चार दिसम्बर तक उनकी मांगों पर निर्णय नही किया गया तो लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे ।    

    बलिया : स्वर्ण व्यवसाई से ठगी करने वाली चार महिलाओ को पुलिस ने पकड़ा

    यह भी पढ़े -बलिया : सूचना 72 घंटे के अंदर पुलिस ने अपहृता को किया बरामद कर परिजनों को सौंपा,परिजनों ने कहा THANK U BALLIA POLICE

                            सीएम योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित पत्रक में  कोटेदारों ने बताया कि शासन के नियमानुसार  उत्तर प्रदेश के कोटेदार प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क वितरण करते हैं। कोटेदार सरकार के दिशा-निर्देश में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण कर रहे हैं।  परन्तु  कोटेदारों को लाभांश दस रूपया प्रति कुन्तल ही मिलता है, जबकि अन्य प्रदेशों  जैसे हरियाणा, गोवा, केरल में दो सौ प्रति कुन्तल रूपया मिलता हैं।  गुजरात में  मिनिमम इनकम गारंटी बीस हजार रूपया दिया जाता हैं। उन्होंने मांग किया कि  कोटेदारों को अन्य प्रदेशों की तरह लाभांश व मानदेय दिया जाए। जिससे  महंगाई में कोटेदारों के परिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से चल सके। इस मौके पर शिवजी पाठक, नंदलाल चौहान, दीना नाथ गुप्ता अक्ष्यवर सिंह, अनिल गुप्ता ,कमलेश चौहान ,मैनेजर प्रसाद आदि थे।