बलिया : जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महत्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महत्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

    फोटो- इंटर कालेज में माल्यार्पण करते युवा समाजसेवी दीप्तमान सिंह राहुल

    बांसडीह,बलिया। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को कस्बे के सरकारी संस्थान,गैर सरकारी संस्थान,प्रतिष्ठानों,कालेजों , विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्व प्रथम बांसडीह इंटर कालेज के प्रबंधक और पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने बांसडीह इंटर कालेज में ध्वजारोहण और  महात्मा गांधी एव लालबहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।इस अवसर पर महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के दिखाए गए रास्ते पर चलने का शपथ ली गई।मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी दीप्तमान सिंह राहुल,अध्यापक शिवजी पाण्डेय,अनिल पांडेय सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

    फोटो - ध्वजारोहण करते व्यापारी नेता धनंजय सोनी

    बड़ी बाजार स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर व्यापारी धनंजय सोनी ने ध्वजारोहण कर गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।तत्पश्चात उपस्थित लोगो को महात्मा गांधी जी आदर्शो को आत्मसात करने की बात कही।मौके पर हरिकिशन वर्मा,मुन्ना चौहान,राजू सिंह,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


    फ़ोटो - गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते चेयरमैन सुनील सिंह एव सभासद गण

     बड़ी बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर तथा नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर चेयरमैन सुनील कुमार सिंह बब्लू व सभासदों ने नमन किया।इससे पहले स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों की साफ सफाई की गई।खुद चेयरमैन सुनील सिंह अपने हाथो में झाड़ू लेकर सड़कों पर उतर साफ सफाई में श्रमदान किया।इसके बाद कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने गांधी व शास्त्री जी के बताये रास्ते पर चल कर नगर को स्वच्छ, सुंदर बनाने का आवाहन किया। इस दौरान निखिल कुमार, अनमोल गुप्ता,  मेंहीलाल, मिथिलेश तिवारी, सूर्य प्रकाश सिंह पहाड़ी, सुरेश मिश्र काली मिश्र, आदि थे।