बलिया :न०प० में कर्मियो से दुर्व्यवहार,कार्य बाधित करने के आरोप में एक गिरफ़्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया :न०प० में कर्मियो से दुर्व्यवहार,कार्य बाधित करने के आरोप में एक गिरफ़्तार

     

    बलिया। पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धड़-पकड़ अभियान में थाना चितबड़ागांव को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।

    घटना का संक्षिप्त विवरण-

    नगर पंचायत कार्यालय चितबड़ागांव के कर्मचारीगण द्वारा दिनांक 16.10.2024 को थाना चितबड़ागांव में एक लिखित प्रार्थाना पत्र देकर शिकायत किया गया कि हमारे कार्यालय में ठेकेदार रविन्द कुमार पता चांन्दुपाकड़ मनियर एवं रणजीत कुमार सिंह (टुनटुन सिंह) पुत्र श्री विजय सिंह पता-सहाडी, चितबड़ागांव-बलिया अपने कुछ अन्य साथियों के साथ कार्यालय मे आकर कार्यालय का कार्य बाधित करते हुए, जाति सूचक शब्दों के साथ गालियां देते हुए जान से मारने की भी धमकियां दी गयी तथा चौकीदार/लिपिक द्वारा इनको रोकने पर कार्यालय की पत्रावलीयो को फाड़ने का प्रयास किया गया तथा अध्यक्ष महोदय एवं अधिशासी अधिकारी को भी गालिया देते हुए जाने से मारने धमकी दी गयी । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

    इस क्रम में आज दिनांक 17.10.2024 को उ0नि0 मयंक कुमार व का0 बबलु रैना के देखभाल क्षेत्र, पेण्डिंग विवेचना, तलाश वांछित, वारण्ट निष्पादन व रोकथाम जुर्म जरायम अपराध व अपराधियो पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यावाही हेतु क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 168/024 धारा 190,191(2), 132, 352, 351(3), बीएनएस व 3(1)द, 3(1)ध, व 3(1)(va) sc st act मे वांछित अभियुक्त *रणजीत सिंह उर्फ टुनटुन सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह साकिन सुजायत थाना चितबडागांव जनपद बलिया* को नगर पंचायत चितबड़ागांव कस्वा चितबड़ागांव से समय करीब 13.50 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय द्वारा आवश्य विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।