बलिया : दुकानों पर कार्य कर रहे है नाबालिक, प्रशाशन मौन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : दुकानों पर कार्य कर रहे है नाबालिक, प्रशाशन मौन


     बांसडीह,बलिया।सरकार के लाख कवायद के बावजूद जिला प्रशासन और श्रम विभाग बाल श्रम को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। कस्बे में संचालित होटल व ढाबों, किराने की दुकानों पर धड़ल्ले से बच्चों से काम कराया जा रहा है। यही नहीं क्षेत्र में नाबालिक ई रिक्शा भी चला रहे है। वहीं दूसरी तरफ श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी रोकने के लिए दावे कागजों पर ही किए जा रहे है। श्रम विभाग द्वारा चार पांच माह में एकाध बार चेकिग अभियान चलाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जा रहा है। मासूम बच्चे दुकानों पर काम करने को आज भी मजबूर हैं। इस मामले में पूछने पर श्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार  ने बताया कि ईंट भट्ठा, होटल ढाबा,दुकान आदि पर बाल श्रम कराना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। किसी भी ईंट भट्ठा या होटल-ढाबा दुकान पर 14 वर्ष से नीचे के बच्चे काम करते हुए मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बाल श्रम कराने वाले नियोक्ता पर मुकदमा दर्ज कराते हुए प्रति श्रमिक 20 हजार का प्रतिपूर्ति भी जमा कराया जाता है। बताया कि श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हित में काम कराया जा रहा है।