बलिया : टेंट संचालक के गोदाम में लगी आग,हजारों रुपए के सामान जले - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : टेंट संचालक के गोदाम में लगी आग,हजारों रुपए के सामान जले

     


    बांसडीह,बलियाकस्बा के पाण्डेय के पोखरा मुहल्ले में सोमवार की देर रात एक टेंट हाउस संचालक के घर/गोदाम में आग लगने से हजारों रूपया का सामान जल गया। मौके पर रात में पंहुचे फायर ब्रिगेड व पुलिस  जवानों के साथ ही ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से हजारों रूपया का सामान जल गया है।   

    कस्बे के गब्बर टेंट हाउस के संचालक प्रमोद कुमार का वार्ड नम्बर 12 में घर के साथ ही टेंट हाउस का गोदाम भी हैं। परिवार के अधिकांश सदस्य घर बंद करके झारखंड के देवघर में दर्शन पूजन के लिए गए थे। अनुमान हैं कि रात लगभग साढ़े आठ बजे बिजली के शार्ट सर्किट से घर के पहली मंजिल के एक कमरे में आग लग गया। अगल बगल के घर वालों ने हो हल्ला करके पुलिस को सूचना दी। आग ने दो कमरों में रखे फोम के गद्दे जलने के साथ भयंकर रूप ले लिया। चारों तरफ धुआं ही धुआं था कुछ भी दिख नहीं रहा था।फायर ब्रिगेड के जवानों ने पानी के पाइप लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान एक फायर कर्मी घर से निकलते धुएं से बेहोश भी हो गया।आग से पांच सौ से अधिक गददे जलकर राख हो गए हैं। इस भीषण आग से घर की दीवार व छत भी कई जगह से फट गया हैं।घर में चार गैस के सिलेंडर भी रखे हुए थे जिसे समय रहते बाहर निकला गया अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।वही  घर में कोई नहीं रहने की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में मुहल्लेवासी सहित बांसडीह चेयरमैन सुनील सिंह,उमाशंकर सिंह,राकेश मिश्रा,राजा सिंह,सज्जाद अनवर,आदर्श श्रीवास्तव आदि ने पहुंच कर आग से बचे हुए समानों को बाहर निकलने में मदद किया। मंगलवार को घर पर पंहुचे परिजनों ने आग से क्षति का आकलन किया।