बलिया : कोटे की दुकान आवंटन में धांधली का आरोप, - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : कोटे की दुकान आवंटन में धांधली का आरोप,

     बांसडीह (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकरपुरा में बीते 5 तारीख को हुई कोटे की दुकान के आवंटन में विकास खंड के अधिकारियों द्वारा कि गयी धांधली की शिकायत को लेकर  सोमवार को गांव की महिला नीलम राजभर के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं के साथ स्थानीय तहसील में एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी को संबोधित पत्र नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव को पत्रक देकर उक्त बैठक की कार्रवाई को निरस्त करने की मांग किया है।


    महिलाओं ने कहा कि उक्त बैठक में एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए ब्लाक के कर्मचारियों को बार बार कहने के बाद भी उनके द्वारा आपत्तियों को दरकिनार करते हुए एकपक्षीय कारवाई की गई है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि ब्लॉक कर्मी चुनाव गणना में काफ़ी धांधली की गई है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि कर्मियो और प्रशासन की मिलीभगत से एक पक्ष को दवाब पूर्वक रखकर दूसरे पक्ष के हित में कार्यवाही की गई है। नवीन दुकान के आवंटन में ब्लाक के कर्मचारियों द्वारा काफी हद तक तक संलिप्त होकर एकपक्षीय कारवाई करते हुए दुकान के आवंटन की कार्रवाई की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा मांग की गयी है की उक्त दुकान के आवंटन की कार्रवाई को निरस्त कर इसके आवंटन के लिए कोई अन्य तिथि निर्धारित करें। एसडीएम ने शिकायतकर्ता की बात सुनकर एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान काफी संख्या में गांव कि महिलाएं मौजूद रही।