बलिया : सांसद ने लोगो की समस्यायों को सुना, निराकरण के लिए अधिकारियों से की वार्ता - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : सांसद ने लोगो की समस्यायों को सुना, निराकरण के लिए अधिकारियों से की वार्ता

     


    बाँसडीह,बलिया।सलेमपुर के सांसद रामाशंकर राजभर विधार्थी ने बाँसडीह विधानसभा के एक दर्जन गाँवो  जिसमे शाहपुरवा,आसचौरा,टड़वा, पीठाइच,पहसा,छीतेश्वर नाथ मंदिर छितौनी आदि गाँवो में चौपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण के लिये अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये कहा। सांसद ने चौपाल के माध्यम से कार्ययोजना के लिये लोगो से प्रस्ताव मांगा।

    सांसद ने कहा कि जो भी कठिनाइयां हो रही है।इस सरकार के नाकारापन का नतीजा है। इस सरकार में जनता की समस्याओं पर ध्यान नही दिया जाता।बल्कि अधिकारी अपने मे ही मस्त है।थानों,तहसीलो की दशा बहुत ही खराब है।हर तरफ लूट मची हैं।तहसील थाने दलालों के अड्डे बन गए हैं।लेकिन आप लोगो को चिंता की कोई जरूरत नही क्योकि आपकी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ूंगा।सांसद ने कहा कि जितने भी गाँवो में ट्रांसफार्मर लगे हैं उनकी क्षमता बृद्धि के लिये आप लोग आवेदन मांगे।अभी तक पूरे लोकसभा क्षेत्र में 150 ट्रांसफार्मर बृद्धि स्वीकृत हो चुकी हैं।इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये सूची में नाम ,बृद्धा पेंशन, विधवा पेसन ,विकलांग पेंसन आदि के सूची में दर्ज कराने को कहा।और ग्रामीण क्षेत्रो में सड़के जो टूटी हुई हैं उनका भी प्रस्ताव हमको दे दे।

    चौपाल कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सपा उदय बहादुर सिंह,अशोक यादव,अमित सिंह,चंद्रशेखर यादव, सुनील मौर्य,,बिनय गोंड़,सुभाष ओझा,आशीष सिंह,हीरालाल वर्मा,उमेश मिश्र,रामाशीष राजभर,ओमप्रकाश राजभर आदि रहे।

    इसके  बाद सांसद ने आदर्श विद्यालय पहसा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी भाग लिया।और कहा कि आज के बच्चे भारत के भविष्य है।इनके उत्थान के लिये जो भी बन पड़ेगा किया जाएगा।