बलिया : स्वर्ण व्यवसाई से ठगी करने वाली चार महिलाओ को पुलिस ने पकड़ा
बांसडीह, बलिया। कस्बे के बड़ी बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान पर सोमवार को चार महिलाओं द्वारा दुकानदार से सोने के आभूषण देखने के बहाने नकली आभूषण से बदलने के आरोप में दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने चार महिलाओं को अपनी हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बड़ी बाजार स्थित रमेश सोनी की दुकान पर चार महिलाएं आई और सोने के आभूषण दिखाने के लिए कहा दुकानदार द्वारा कान में पहनने वाली सोने के बाली एक ट्रे में रखकर महिला को दे दिया गया। देखने के दौरान ही एक महिला द्वारा बड़ी ही चालाकी से ट्रे में से एक सोने की बाली अपने नकली आभूषण से बदलकर असली आभूषण को अपने कपड़ों में छुपा दिया गया।वापसी के दौरान दुकानदार को अपने सोने के आभूषण के वजन कम लगा शक होने पर उसने अपने सोने की बाली का वजन किया तो कम निकला।दुकानदार द्वारा इस बाबत पूछने पर महिलाओं द्वारा तरह तरह की बाते बनाई जाने लगी इसके बाद दुकानदार द्वारा मौके पर ही तत्काल सीसीटीवी की जांच किया जिसमें सारी सच्चाई सामने आ गई। सीसीटीवी में एक महिला द्वारा सोने के बाली को अपने नकली सोने के आभूषण से बदल कर रखती दिख गई। दुकानदार द्वारा तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों महिलाओं को हिरासत में लेते हुए कोतवाली लाई जहां महिलाओं से कई जोड़ी पीली धातु के सामान बरामद हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन महिलाओं का संगठित गिरोह है जो स्वर्ण व्यवसाईयो के यहां जाकर असली सोने के आभूषणों से अपने नकली आभूषण से बदल कर धोखाधड़ी करती है। इस सम्बन्ध में बांसडीह कोतवाली पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो👇
पुलिस की हिरासत ली गई महिलाओं में सहतवार थाने के कुशौरी खुर्द गांव की माया देवी पत्नी मनोज चौहान, रेनू देवी पत्नी अशोक चौहान और कंचन देवी पत्नी नारद चौहान है।वही चार माह के एक नवजात के साथ है कमलावती देवी पत्नी हरेंद्र चौहान निवासी सहतवार कस्बे की वार्ड न पांच की बताई जा रही है।