बलिया : ई रिक्शा छोड़ने के लिए रिश्वत मांगना पड़ा महंगा, दो सिपाही निलम्बित - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : ई रिक्शा छोड़ने के लिए रिश्वत मांगना पड़ा महंगा, दो सिपाही निलम्बित

     बलिया। बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा लगातार भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। वही बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने ई रिक्शा छोड़ने के मामले में उत्कोच(रिश्वत) मांगने अपने कर्तव्यों के निर्वहन प्रति घोर लापरवाही,उदासीनता और अनुशाहनहीनता बरतने के ताजा मामले में दो आरक्षियों को निलम्बित कर दिया है।

    आपको बता दे कि शहर में विगत चार दिन पहले सुबह के सड़क पर गुजरने के दौरान मोड़ते समय एक दुकान में अनियंत्रित होकर ई रिक्शा घुस गया था। इस मामले में दुकान मालिक और ई रिक्शा के मालिक के बीच आपसी सुलह समझौता होने के बावजूद भी आरक्षी अशीष सैनी, सौरभ कुमार तिवारी द्वारा ई रिक्शा छोड़ने के नाम पर उत्कोच (रिश्वत) की मांग करने अनावश्यक रूप से पुलिस चौकी सिविल लाइन में रोके रखने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की यह कार्यवाही की गई है।