बलिया :कच्ची शराब की भट्ठियों पर चला पुलिस का डंडा, नई तकनीक देख हैरान रह गई पुलिस - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया :कच्ची शराब की भट्ठियों पर चला पुलिस का डंडा, नई तकनीक देख हैरान रह गई पुलिस



    कोतवाली के उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगु को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजपुर गांव स्थित भैया जी की बारी में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बेची जा रही है वही उस शराब को स्थानीय स्तर पर ही बनाया जा रहा है। 

     पुलिस ने मामले की किया जांच  पुलिस भी हैरान रह गई।जलक्षेत्र में तस्करों द्वारा नई तकनीक से सुरहाताल के कमर भर पानी वाले स्थान पर बांस की मचान बनाकर बिना भट्टी सुलगाये गैस सिलेंडरों व चूल्हों की मदद से शराब बनायी जा रही थी। वहां तक पंहुचने के लिये भी नाव का ही सहारा था। मंगलवार को एसआई सागर कुमार रंगु उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद अपनी टीम के साथ नाव पर सवार होकर उक्त स्थल पर पंहुचे जहां उनके द्वारा मौके पर मौजूद युवक पिंटू बिंद निवासी राजपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पानी के अंदर प्लास्टिक की 10 टंकियों में रखी लहन व वहीं पास के खेतों में जमीन में गाड़कर रखी गयी लगभग 20 हजार लीटर लहन को नष्ट किया। पुलिस को मौके से 100 लीटर कच्ची शराब सहित 3 गैस चूल्हे, 3 सिलेंडर, 10 पानी की टंकी, 2 प्लास्टिक की ड्रम, 17 गैलन, 4 डेगची सहित शराब बनाने वालों के उपयोग में ली जाने वाली एक नाव भी बरामद की। मामले में पुलिस ने शराब बनाने वालों उनके 20 नामजद सहयोगियों व कुछ अज्ञात के खिलाफ अपमिश्रित शराब बनाने की धारा बीएनएस 274 - 275 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की छापेमारी के बाद अवैध शराब के धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी चलता रहेगा।

    *पूछताछ विवरण-

    अभियुक्त से मौके से भागने वालों के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि 1. शिवम उर्फ तारकेश्वर पुत्र सुग्रीम बिन्द 2. अजय बिन्द पुत्र सुग्रीम बिन्द 3. सुग्रीम बिन्द पुत्र सुरुज बिन्द 4. अन्धिया देवी पत्नी सुग्रीम बिन्द 5. जस्वंत बिन्द पुत्र काशीनाथ बिन्द 6. लालटून बिन्द पुत्र रामायण बिन्द 7. लक्ष्मिना बिन्द पत्नी लालटून बिन्द 8. बिजय बहादुर पुत्र बैजनाथ बिन्द 9. सरिता देवी पत्नी विजय बहादुर बिन्द 10. भरत बिन्द पुत्र शिवदत्त बिन्द 11. कृष्णा बिन्द पुत्र स्व0 परशुराम 12. छाया पत्नी सन्तोष बिन्द 13. रामाकान्त बिन्द पुत्र श्री बिन्द 14. लालबाबू पुत्र श्रीबिन्द 15. जय प्रकाश पुत्र कपिलदेव निवासीगण राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया व कुछ अन्य व्यक्ति मौके से भाग गये, सभी हमारे साथ आसवन विधि से अपमिश्रित कच्ची शराब बनाते हैं , शराब की लहन में गुड़, महुआ, कच्ची शराब की तीव्रता बढाने के लिए उसमें नौसादर, यूरिया, फिटकिरी, डी0ए0पी0 खाद लहन में मिलाकर सड़ाकर लहन के द्वारा कच्ची शराब बनायी जाती है । खेत के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि यह खेत सोनू पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय, नन्दलाल पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पाण्डेय, अनूप कुमार पाण्डेय पुत्र कालिका प्रसाद पाण्डेय तथा लल्लू पाण्डेय पुत्र सर्वानन्द पाण्डेय निवासीगण मैरीटार थाना बांसडीह बलिया का है इन्ही लोगों ने अपना खेत हम लोगों को कुछ रुपया पर दिया है, तथा ये हमारे साथ अवैध शराब के निष्कर्षण में भी लिप्त हैं ।


    अभियोग में वांछित अभियुक्तों का विवरण-

    1. शिवम उर्फ तारकेश्वर पुत्र सुग्रीम बिन्द निवासीगण राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    2. अजय बिन्द पुत्र सुग्रीम बिन्द निवासीगण राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    3. सुग्रीम बिन्द पुत्र सुरुज बिन्द निवासीगण राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    4. अन्धिया देवी पत्नी सुग्रीम बिन्द निवासी राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    5. जस्वंत बिन्द पुत्र काशीनाथ बिन्द निवासी राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    6. लालटून बिन्द पुत्र रामायण बिन्द निवासी राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    7. लक्ष्मिना बिन्द पत्नी लालटून बिन्द निवासी राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    8. बिजय बहादुर पुत्र बैजनाथ बिन्द निवासी राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    9. सरिता देवी पत्नी विजय बहादुर बिन्द निवासी राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    10. भरत बिन्द पुत्र शिवदत्त बिन्द निवासी राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    11. कृष्णा बिन्द पुत्र स्व0 परशुराम निवासी राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    12. छाया पत्नी सन्तोष बिन्द निवासी राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    13. रामाकान्त बिन्द पुत्र श्री बिन्द निवासी राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    14. लालबाबू पुत्र श्रीबिन्द निवासी राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    15. जय प्रकाश पुत्र कपिलदेव निवासी राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    16. सोनू पाणडेय पुत्र लल्लन पाण्डेय निवासी मैरीटार था बांसडीह, बलिया

    17. नन्द लाला पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पाण्डेय निवासी मैरीटार थाना बांसडीह बलिया

    18. अनूप कुमार पाण्डेय पुत्र कालिका प्रसाद पाण्डेय निवासी मैरीटार थाना बांसडीह बलिया

    19. लल्लू पाण्डेय पुत्र सर्वानन्द पाण्डेय निवासी मैरीटार थाना बांसडीह बलिया

    20. कुछ अन्य व्यक्ति