बलिया :कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ़्तार, ऐसे लगते थे चोरी के मोटरसाइकिल पर नया इंजन नंबर
बांसडीह,बलिया। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के चार मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। इस प्रकरण में गिरोह का एक सदस्य पुलिस को गिरफ्त में है गिरोह के दो अन्य वांछित को पुलिस पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिश दे रही है।
रविवार को कोतवाली के उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगु और स्थानीय कस्बे के चौकी इंचार्ज रंजीत विश्वकर्मा अंबेडकर तिराहे पर मौजूद थे तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के मिश्रवलिया मोड़ के पास घेराबंदी की तो उसे सामने से एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह घूमकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया और उसकी बाइक की जांच की तो वह चोरी की मिली।पकड़े गये युवक की पहचान सिद्धार्थ राजभर निवासी नारायनपुर के रूप में हुई। थाने लाकर उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पिंडहरा गांव के एक प्लांट से तीन और चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की।
मशीन से लगा देते थे नया इंजन नंबर
पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ बाइक चोरी करते है और उसके इंजन चेचिस नंबर को मिटाकर फर्जी कागजात बनाकर उसे बेच देते हैं। उनके पास एक मशीन है जिसकी मदद से वे नया इंजन नंबर भी लगा देते हैं। इस तरह वे काफी दिनों से अपना धंधा चला रहें हैं। मामले में पुलिस ने युवक व उसके दो साथियों के खिलाफ नामजद दो अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गये युवक को चालान कर दिया। इस संबंध में एसआई सागर कुमार रंगु ने बताया कि मुकदमे में दो अन्य वांछितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं।