बलिया: पुलिस ने लौटाई 70 लोगो की चेहरे की मुस्कान,लोगो ने कहा THANK U BALLIA POLICE 🚨 - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: पुलिस ने लौटाई 70 लोगो की चेहरे की मुस्कान,लोगो ने कहा THANK U BALLIA POLICE 🚨



    बलिया। बलिया पुलिस की सर्विलांस सेल टीम ने गुमशुदा कुल- 70 मोबाइल (कीमत लगभग 12 लाख 60 हजार रूपये) रिकवर कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त किया वही पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रांत वीर ने कुल 70 लोगो को मोबाइल देकर उनके चेहरे की मुस्कान वापस किया। वही गुम हुए मोबाइल को पाकर मोबाइल स्वामी काफी खुश दिखे और बलिया पुलिस को धन्यवाद किया।

     ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं दक्षिणी के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद बलिया के  विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेशानुसार पुलिस कैंप कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से कुल 70 अदद मोबाइल को (कीमत लगभग 12 लाख 60 हजार रूपये) बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल स्वामियों को बुलाकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा उन्हें  मोबाइल सुपुर्द किया गया ।             


    बरामदकर्ता मोबाइल रिकवरी(सर्विलांस) सेल-

    1. नि0 श्री विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।

    2. मुख्य आरक्षी देवेन्द्र सरोज सर्विलांस सेल जनपद बलिया । 

    3. मुख्य आरक्षी रोहित कुमार सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।

    4. आरक्षी विकास सिंह सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।

    5. आरक्षी विनोद रघुवंशी सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।

    6. आरक्षी अर्जुन यादव सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।