बलिया : डग्गामार वाहनों व अवैध वाहनों के विरुद्ध बलिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही,1960 गाड़ियों का चालान, 87 वाहन सीज, 6.5 लाख का जुर्माना
प्रतिक चित्र
बलिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ के आदेश क्रम में जनपद बलिया में डग्गामार वाहनों के खिलाफ बलिया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।बलिया पुलिस द्वारा कुल 1960 वाहनों का चालान किया गया व 87 वाहनों को सीज करके लगभग 6.5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया।
प्रतीक चित्र
पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय आजमगढ़, परिक्षेत्र आजमगढ़ वैभव कृष्ण के आदेश क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस व जनपद के समस्त थानों के द्वारा दिनांक 01.10.2024 को समय 08.00 बजे से 12.00 बजे तक व समय 15.00 बजे से 19.00 बजे तक जनपद में विशेष रूप से डग्गामार वाहनों, अवैध बस/टेम्पो स्टैंडों, ओवरलोड वाहनों, काली फिल्म/हूटर लगी वाहनों, दो पहिया/चार पहिया वाहनों के नम्बर प्लेट पर जातिसूचक एवं अन्य भड़काऊ शब्द लिखे वाहनों की एवं बिना वैध अभिलेखों के वाहनों (दो/चार पहिया) के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु आदि के सम्बन्ध में विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें अवैध डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 39 बसों व 90 टेम्पों का चालान करते हुए लगभग 28000 जुर्माना किया गया । व अवैध बस स्टैंडों की जाँच की गयी, 66 ओवरलोडेड ट्रकों व 78 अन्य ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 01 लाख रुपये का जुर्माना किया गया । 80 चार पहिया वाहनों से काली फिल्म उतारी गयी व 24 वाहनों से हूटर उतरवा कर चालान किया गया । जातिसूचक एवं भड़काऊ शब्द लिखे वाहनों का चालान करते हुए लगभग 77,000 रुपये जुर्माना लगाया गया। बिना वैध परिपत्र व अभिलेखों के ऐसे 1400 वाहनों के विरुद्ध लगभग 4.5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया। इस तरह से जनपद बलिया में कुल 1960 वाहनों का चालान किया गया व 87 वाहनों को सीज करके लगभग 6.5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया ।
इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी यातायात की वीडियो बाइट👇