बलिया में बाढ़ का कहर: नेशनल हाइवे टूटा, रिहायशी इलाको में भरा पानी ,देखे VIDEO - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया में बाढ़ का कहर: नेशनल हाइवे टूटा, रिहायशी इलाको में भरा पानी ,देखे VIDEO

    फोटो - बाढ़ से क्षतिग्रस्त एनएच 31

    बलिया : बुधवार की रात करीब ढाई बजे के आसपास बाढ़ के दबाव के कारण बलिया जनपद के बैरिया तहसील क्षेत्र के मौजा चाददियर के पास एनएच-31 सड़क करीब 30 मीटर तक टूट गया है। सड़क टूटने से आसपास के रिहायशी इलाको में हड़कंप  मच गया।

    सड़क टूटने के बाद बलिया से छपरा (बिहार )आने जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर घर जल योजना के।तहत ठेकदार द्वारा एनएच के पास मिट्टी खोद पाइप डाला गया है।इसलिए यह घटना हुई है।




    बाढ़ का पानी निकटवर्ती रिहायशी इलाकों में घुसना शुरू हो गया है। हालांकि गंगा का पानी स्थिर बताया जा रहा है। जबकि घाघरा उफान पर है। उधर जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है। एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में मुस्तैद है।प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह मौके पर है।