बलिया: सभी लाभार्थी अपने बैंक खाते को NPCI से लिंक कराए - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: सभी लाभार्थी अपने बैंक खाते को NPCI से लिंक कराए

     


    • लाभार्थियों अपने बैंक खाते मेंएनपीसीआई मैप्स की प्रक्रिया को पूर्ण करें

    बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया है कि दिव्यागजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यंग पेंशन योजना के लाभाथियों को अनुदान की द्वितीय किस्त का प्रेषण माह सितम्बर, 2024 में एकाउण्ट बेस्ड पमेण्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेण्ट प्रणाली से किया जाना प्रस्तावित है, आधार बेस्ड पेंमेण्ट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में एनपीसीआई मैप्स की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, क्योकि आधार बेस्ड पेमेण्ट में भुगतान मात्र एनपीसीआई मैपेड आधार में ही किया जा सकता है। जनपद के समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक शाखाओं को अपने स्तर से दिव्यांग भरण -पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों का बैंक खातों में एनपीसीआई मैप्स की प्रक्रिया को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।