बलिया : लाखो रुपए के गहने चोरी के मामले में दो के खिलाफ FIR दर्ज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : लाखो रुपए के गहने चोरी के मामले में दो के खिलाफ FIR दर्ज

     बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के विद्याभवन नरायनपुर में बीते एक सितंबर को घर में घुसकर लाखों के गहनों की चोरी के मामले में पुलिस ने गृहस्वामिनी की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ नामजद चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। आशा देवी पत्नी कमलेश चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 1 सितंबर को वह रात में अपने घर का ताला बंद कर अपनी पुत्रियों के साथ पास में ही स्थित अपने डेरे पर सोने चली गयी। इसी बीच देर रात चोरों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर सभी कमरों , संदूक आदि का ताला तोड़कर घर में से सोने की चेन, अंगूठी, झुमका, मंगलसूत्र, मांगटीका, ऐरन, नथिया, करधन, मेहंदी, पायल आदि सभी गहनों की चोरी कर ली गयी। मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं कि यह चोरी राजकुमार उर्फ हैंडिल व उसके साथी राधेश्याम चौहान द्वारा की गयी है। राधेश्याम चौहान की मेरे घर के बगल में आटा चक्की है जहां अक्सर राजकुमार उर्फ हैंडिल का उठना बैठना था। वह रात भर वहीं रहता था। जहां वे रात भर चक्की चलाते थे। घटना के दिन भी वे वहीं थे।उसके खिलाफ कई चोरी के मुकदमे दर्ज है। मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ चोरी का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में एक अभियुक्त हैंडिल बाइक चोरी के मामले में अभी पांच दिन पूर्व ही जेल गया है। जबकि दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं।