बलिया : इस क्षेत्र के महारथी है पांचवी के छात्र शिवम,जिलाध्यक्ष ने टैबलेट देकर किया सम्मान - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : इस क्षेत्र के महारथी है पांचवी के छात्र शिवम,जिलाध्यक्ष ने टैबलेट देकर किया सम्मान


    बांसडीह,बलिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पूरा गांव निवासी प्रतिभावान कक्षा पांच के छात्र शिवम पाण्डेय को सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने टैबलेट देकर सम्मानित किया।  

    शिवम पाण्डेय को आम आदमी का स्केच से फोटो बनाने में महारत हासिल है। शिवम किसी का भी चेहरा देखकर कुछ समय में ही स्केच से फोटो बना देता है।  पूरा गांव निवासी ब्रजेश पाण्डेय के पुत्र शिवम ने उमाशंकर पाठक सहित कई अन्य लोगों का सराहनीय स्केच से फोटो बनाकर दिया है। इस दौरान भाजपा नेता दिनेश तिवारी, विनोद पांडेय, सर्वजीत पाण्डेय, विवेक, शुभम, धनंजय वर्मा, अवधेश आदि थे।