बलिया : जालसाजो ने महिला से ऑनलाइन ठगे ग्यारह हजार पांच सौ तीस - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : जालसाजो ने महिला से ऑनलाइन ठगे ग्यारह हजार पांच सौ तीस

     



    बांसडीह,बलिया।मकान बनवाने के लिए लोन देने के नाम पर ठगों ने महिला से ग्यारह हजार पांच सौ तीस रुपए की ठगी कर लिया। ठगी की जानकारी शाम को वह पुनः नौ हजार रुपए ठगों के खाते में जमा करने पहुंची तब किसी ने बताया कि इस तरह लोन नहीं मिलता है।तब महिला को पता चला के उसके साथ ठगी हो गई है। ठगी का पता चलते ही महिला बिलख बिलख कर रोने लगी।
    
    बांसडीह कस्बे के पश्चिम टोला निवासी गमला देवी का पुत्र उपेंद्र कुमार मुरादाबाद में रहकर मजदूरी का काम करता है। गुरुवार की सुबह उसका फोन आया कि मकान बनवाने के लिए एक कंपनी साढ़े तीन लाख रुपए लोन दे रही है। कंपनी को कुछ बैंक चार्ज के रूप में कुछ पैसे भेजने है। इससे पहले ठगों ने एक आधार कार्ड और कंपनी का एक आई डी कार्ड भेज गमला देवी की वाट्सअप पर भेज विश्वास हासिल कर लिया।
    पहले कंपनी ने उससे दो हजार रुपए मांगे गए जो महिला ने तत्काल मोबाइल पर भेज दिया। उसके बाद लोन देने वाले ने पुनः बैंक चार्ज के रूप में पुन: बारह हजार रुपए की मांग की गई जो महिला ने क्रमश: ,पच्चीस सौ तीस,सात हजार रुपए भेजे गए।वही महिला द्वारा ग्यारह हजार पांच सौ तीस रुपए देने के बाद भी महिला के खाते में ठगों द्वारा लोन का पैसा नहीं भेजा गया। पुरे दिन बीतने के बाद शाम को पुनः ठगों द्वारा नौ हजार रुपए की मांग की गई तो महिला को ठगी का एहसास हुआ।लेकिन तब तक ठग महिला से ग्यारह हजार पांच सौ तीस रुपए ठग चुके थे। इस संबंध में महिला गमला देवी ने बताया की ठगों ने मकान बनवाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए लोन देने के लिए कहा था बदले में बैंक चार्ज के रूप मुझसे पैसे ठगे गए है। मैं सुनार के पास से घर ले गहने गिरवी रखकर पैसे लाई थी ।