बलिया :तीन करोड़ रूपये के कार्य योजना को मिली हरी झंडी,ब्लाक के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं - विधायक केतकी सिंह
बांसडीह,बलिया। क्षेत्र पंचायत के डवाकरा हाल में ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें विकास के चार दर्जन से अधिक तीन करोड़ के कार्य योजना के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली। बैठक में नयी योजनाओं पर विचार किया गया। राज्य वित्त, पंचम वित्त, पंन्द्रहवा वित्त व मनरेगा कार्यों के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया।
यह भी पढ़े' -बलिया :जनशिकायतों के निस्तारण के प्रति अधिकरी बनें जिम्मेदार, लापरवाही पर हो कार्यवाई
बैठक में विधायक केतकी सिंह ने कहा कि बांसडीह ब्लाक के विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से धन की कोई कमी नहीं होगी। गांवों में आपसी सहमति बनाकर जल निकासी, स्वच्छता, गलियों व सड़कों का निर्माण कराया जाए, ताकि आमलोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में हरसंभव मदद करेंगी।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि गांवो में सरकार की योजना के अनुसार विकास कार्य करना है। मनरेगा के तहत गांवों में दो पुरवे व गांवों के नाली व सड़कों को आपस में जोड़ने, पौधरोपण, तालाब, मिट्टी कार्य व अन्य विकास कार्यों के लिए गांवों का सहमति से कार्य किया जायेगा। उन्होंने सदस्यों से प्रस्ताव बनाकर देने को कहा। बीडीओ विनोद कुमार बिंद ने विकास योजनाओं का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने वित्तिय लेखा जोखा भी बताया। बैठक में विधायक व ब्लाक प्रमुख ने पीएम आवास योजना के 12 लाभार्थियों को चाभी तथा किसान मित्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
बैठक में ग्राम प्रधान नीतिश पाण्डेय रंजन, विनोद गिरी, ब्रजेश सिंह मुन्ना,दयाशंकर राजभर, रंजय सिंह, दिलीप तिवारी, विनय सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनिल यादव, अवधेश पाण्डेय, दीपक श्रीवास्तव, प्रेम सिंह, राकेश कांत कमल, ओम प्रकाश सिंह, सुनील मौर्या, छितेश्वर यादव, फागु यादव, रमेश वर्मा, विश्राम राजभर, अरविन्द यादव, रंजीत पटेल आदि थे।