बलिया : साहू हितकारिणी समिति का वार्षिकोत्सव एव प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
बलिया :साहू हितकारिणी समिति बलिया के द्वारा बलिया शहर के भृगु आश्रम में स्थित आशीर्वाद में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 29 सितंबर 2024 को समय 2:30 बजे दिन में प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशेष जिला जज लखनऊ श्री अरुण कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि श्री अनिल कुमार गुप्ता क्षेत्रीय विपनन अधिकारी ,खाड्य एवं रसद अम्बेडकर नगर रहे।
अतिथि के रूप में श्री तेज बहादुर गुप्ता ,श्री देव कुमार साहू वाराणसी,श्री ओम प्रकाश गुप्ता, कुमारी माया साहू ,श्रीमती संगीता गुप्ता गाजीपुर,सम्पूर्णानन्द गुप्ता देवरिया,श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता जौनपुर साथी रामजी गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता अध्यक्ष टेक्स बार एसोसिएशन बलिया रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने किया।
मुख्य अतिथि विशेष जिला जज लखनऊ श्री अरुण कुमार गुप्ता ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा देना होगा. शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिस के करण ,परिवार, समाज और देश को विकसित किया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि श्री अनिल कुमार गुप्ता क्षेत्रीय विपनन अधिकारी खाद एवं रसद अंबेडकर नगर ने कहा कि बच्चों को पढ़ा लिखा कर सरकारी सेवा में जाने के लिए समाज के लोगों को प्रेरित करना चाहिये. इस से समाज मजबूत होगा और समाज का उत्थान होगा।कार्यक्रम को प्रमुख रूप से तेज बहादुर गुप्ता, देव कुमार साहू, संपूर्णानंद गुप्ता ,ओमप्रकाश गुप्ता, कुमारी माया साहू ,श्रीमती संगीता गुप्ता ,साथी रामजी गुप्ता ने संबोधित किया।
अतिथियों का साहू हितकारिणी समिति बलिया के अध्यक्ष अरुण कुमार साहू, महामन्त्री विजय शंकर गुप्ता कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता ,संजय गुप्ता ,विजय प्रकाश गुप्ता,अनिल कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, दिनेश गुप्ता, महिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता ,युवा अध्यक्ष श्री सतीश कुमार गुप्ता ,मनोज गुप्ता आदि पुरी टीम ने मल्यार्पण कर, स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र देकर सम्मनित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अरुण कुमार साहू ने किया एवम संचलन अरविंद गांधी ने किया।साहू हितकारिणी समिति बलिया के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार साहू जी ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सिलाई मशीन का वितरण
--बलिया जनपद के ग्रामीण क्षेत्र से आर्थिक रूप से कमजोर स्वजातिय 10 महिलाओं को उनके आजीविका के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह
समाज के प्रतिभावान बच्चे-बच्चियों को इस कार्यक्रम में मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महिलाए हुई सम्मानित
सामान्य ज्ञान ,मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाग लेने वाले महिलाओं को सम्मानित किया गया।
समाज के धरोहर भी हुए सम्मानित
समाज के डॉक्टर ,इंजीनियर, प्रोफेसर ,वैज्ञानिक ,कलाकार को सम्मानित किया गया।समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. अंत में अच्छे प्रदर्शन के लिए उनको पदक, स्मृति चिन्ह आदि से सम्मानित किया गया।