बलिया : फर्जी नियुक्ति पत्र दे जालसाजों ने महिला समेत चार व्यक्तियों से चार लाख सोलह हजार की ठगी की,दो जालसाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया। पुलिस द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर महिला समेत चार व्यक्तियों से चार लाख सोलह हजार रुपए ठगी कर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले तीन आरोपियों में से दो वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है वही एक आरोपी फरार चल रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 09.10.2023 को ग्राम नेहता थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया के रहने वाले सुधीर कुमार पुत्र सुरेन्द्र नाथ निवासी नेहता थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया कि ग्राम बालूपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया के
1.चन्दन कन्नौजिया, 2.संजीव उर्फ मुन्ना कन्नौजिया, 3.अनिल कन्नौजिया आरोपियों ने मुझे व मेरे साथियों (राजू वर्मा, अमृता राय, विकाश रावत) से संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर क्रमश मुझसे 96000 रुपया, वह मेरे साथी विकाश रावत से 1,30,000 रुपया, और अमृता राय से 70,000 हजार रुपया और राजू वर्मा 1,20,000 रुपया लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया । जब हम लोग ज्वाइनिंग करने गये तो नियुक्ति पत्र का फर्जी होना पाया गया । जब प्रार्थीगण उपरोक्त अभियुक्तों के घर गये तो गाली गुप्ता देते हुये जान से मारने की धमकी दी गई ।
जिसपर थाना खेजुरी द्वारा मु0अ0सं0 151/2023 धारा 406/419/420/467/468/471/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में धारा 120B आईपीसी की बढोत्तरी की गई । इस संबंध में सीएचओ अनिता सिंह ने बताया कि संजीव और अनिल कन्नौजिया पुत्रगण रामवृक्ष कन्नौजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार चल रहे चन्दन कन्नौजिया के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की जा चुकी है।अभियुक्त चंदन उपरोक्त की तलाश जारी है ।