बलिया: नाला निर्माण में प्रयुक्त सरिया सीने में धंसा,युवक वाराणसी रेफर - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: नाला निर्माण में प्रयुक्त सरिया सीने में धंसा,युवक वाराणसी रेफर

     

    फोटो - यहीं पर हुई थी दुर्घटना

    बांसडीह,बलिया।रविवार की देर शाम कस्बे ने नगर पंचायत द्वारा निर्माणाधीन नाले में निकले सरिया से उलझ कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर मौजूद लोगो ने तत्काल उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह पहुंचे जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर उपचार हेतु वाराणसी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय युवक नशे में था।



    फोटो - यही छड़ दिव्यांग के सीने में धंसा था

    जानकारी के अनुसार कस्बे के बड़ी बाजार में नगर पंचायत द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही की जा रही है नाली के निर्माण के बाद निकले हुए सरिया को उसी तरह से छोड़ दिया जा रहा है।

     ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण के बाद  नाला के ढलाई के साथ कुछ सरिया ऊपर की तरफ निकला हुआ ही छोड़ दिए जा रहा है।कस्बे के वार्ड न 10 निवासी 40 वर्षीय दिव्यांग राजू पटवा रविवार की देर शाम बड़ी बाजार में गुमटी रखकर मनिहारी का कार्य करता है विगत कई दिनों से नाला निर्माण होने से गुमटी हटा दिया गया था जिसे वह आज नाला निर्माण होने के बाद अपना गुमटी लगाने की लिए जगह देख रहा था दुर्भाग्य वश नाले से निकले सरिया में पर उलझ कर गिर पड़ा।गिरने से नाले में निकला सरिया उसके सीने में धंस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    वही इस लापरवाही पर कुछ लोगो ने बताया कि नगर पंचायत नाला निर्माण के बाद तत्काल सरिया को काट दे वरना ऐसे हादसे होते रहेंगे।इससे पहले भी भाजपा नेता गोपाल जी गुप्ता भी नाले में गिरकर घायल हो चुके है सरिया उनके पेट में धंसा था  और एक हाथ टूट गया था।

    क्या कहा EO ने

    वही इस मामले पर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति स्वस्थ है उसका इलाज वाराणसी में हो रहा है। जनहित में जल निकासी के लिए नाला का निर्माण कराया जा रहा है,नाला के निर्माण के बाद जो बाहर की तरफ सरिया निकली है उसको तत्काल जनहित की सुरक्षा की दृष्टि से हटाने या उसको मोड़ दिए जाने दे निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिया गया है,लापरवाही किस स्तर पर हुई है जांच की जा रही है।