बलिया: दो पक्षों के बीच मारपीट में विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला,दो पुरुष सहित सात गिरफ्तार
बांसडीह,बलिया। दो पक्षों के मध्य हो रहे विवाद को सुलझाने गयी कोतवाली पुलिस पर विवाद कर रहे लोग हमलवार हो गए। वही हमला करने वाले दो युवकों सहित पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े - बगीचे में मिला किशोर का शव, मचा हड़कंप
कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि ग्राम सिधौली मैरीटार श्रीवास्तव के हाता के सामने मेन रोड पर दो पक्षों में भूमि विवाद में प्रथम पक्ष के कन्हैया कुमार पुत्र अक्षयलाल निवासी सुगईबान थाना सुखपुरा, निधी कुमारी व शिद्धी कुमारी पुत्रीगण जितेन्द्र राजभर, संजू देवी पत्नी जितेन्द्र राजभर निवासीगण गंगभेव थाना बांसडीह अन्य अज्ञात 08 व्यक्ति तथा द्वितीय पक्ष के ओम प्रकाश राजभर पुत्र स्व जगन राजभर, रूबी देवी पत्नी बब्बू राजभर, मरचिया देवी पत्नी स्व जगन राजभर निवासीगण गंगभेव थाना बांसडीह के बीच आपस में गाली गलौज करते हुए लाठी डण्डा व राड से मार पीट कर रहे है । एकत्रित लोगो में से कुछ लोग ईट पत्थर भी चला रहे है। दोनों को आक्रोशित देखकर लगा कि दोनों पक्षकार एक दूसरे पर आक्रामक होकर जान लेने पर अमादा है। मौके पर पहुंचे का0 मानस सिंह व का0 राहुल पटेल द्वारा उभय पक्षो को शांत कराने का प्रयास किया गया तो सभी लोग उत्तेजित होकर पुलिस बल पर हमलावर हो गये तथा धमकी देने लगे । एकत्रित भीड़ एवं आक्रोशित लोगो को मार पीट करता हुआ देखकर थाने पर सूचना देकर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। मारपीट कर रहे उभय पक्षों के (महिला व पुरूष) मौके पर घायल अवस्था में पड़े है और मारपीट में आयी चोटो के कारण दर्द से कराह रहे है। सभी को सरकारी वाहनों से लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया लेकिन जिस तरह दोनों पक्षकार आपस में आक्रोशित होकर मारपीट कर रहे थे समय पर पुलिस बल नही जाता तो किसी की जान चली जाती । मारपीट कर रहे व पुलिस पर हमला करने वाले 07 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया।