बलिया : चेयरमैन ने हरी झंडी दिखा किया स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ
बांसडीह,बलिया। स्वच्छ भारत अभियान के शुभारम्भ के दसवी वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता" कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत बांसडीह में दिनांक 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत चलने वाले स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कर्मियो को स्वच्छता हेतु शपथ कराया गया। चेयरमैन सुनील सिंह ने कार्यक्रम की विषय वस्तु “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है और इसके अंतर्गत नगर क्षेत्र में स्वच्छता के प्रयासों में नागरिको की भागीदारी और सामूहिक कार्यों की भावना को प्रज्वलित और किया जाएगा।बताया कि नगर पंचायत के स्वायत शासन विभाग के निर्देश पर 17 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक अनेक कार्यक्रम करवाए जाएंगे। जिसमें 17 सितंबर को स्वच्छता शपथ कार्यक्रम किया गया।उसके बाद पौधारोपण,स्वच्छता क्विज कार्यक्रम, विशाल स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम,रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता किए जाएंगे।
चेयरमैन सुनील सिंह ने स्वच्छता टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर लिपिक सूर्यप्रकाश सिंह,सुरेश मिश्र,नन्हे मिश्र,राजेश तिवारी, पप्पू तिवारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे