बलिया :फर्जी दस्तावेज बनाकर शराब को छुड़वाने के आदेश मामले में पुलिस ने फर्जी दस्तवेज तैयार करने वाले को किया गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया :फर्जी दस्तावेज बनाकर शराब को छुड़वाने के आदेश मामले में पुलिस ने फर्जी दस्तवेज तैयार करने वाले को किया गिरफ्तार

     


    थाना कोतवाली बलिया पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय का कुटरचित/फर्जी दस्तावेज बनाने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 


    बलिया। दिनांक 23/08/2024 को थाना कोतवाली बलिया में मा0 न्यायालय जे0एम0 प्रथम के लिपिक द्वारा लिखित शिकायत किया गया कि मु0अ0स0 22/2024 सरकार बनाम अभिषेक सिंह अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना सहतवार जनपद बलिया व मु0अ0सं0 25/2024 सरकार बनाम मिथिलेश अन्तर्गत धारा 60,63 आबकारी अधिनियम थाना सहतवार से सम्बन्धित रिलीज आदेश पर फर्जी हस्ताक्षर व कार्यालय की फर्जी मुहर लगाकर जारी किया गया है वह मेरे कार्यालय से जारी नही है, थाना सहतावर न्यायालय जे0एम0प्रथम के अन्तर्गत चालान है जिसका रखा रखाव न्यायालय के लिपिकगण द्वारा किया जाता है ।

     थाना कोतवाली के द्वारा आवश्यक सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । इसी मुकदमा के विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये 01 अन्य नफर अभियुक्त *शुशील कुमार उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय निवासी सराय मलिक गद्दो थाना मछली शहर जनपद जौनपुर* को पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।

    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

    1. शुशील कुमार उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय निवासी सराय मलिक गद्दो थाना मछली शहर जनपद जौनपुर

    सम्बन्धित अभियोग-

    1. मु0अ0सं0 0447/2024 धारा 319(2).318(4).338.336(3).340(2).3(5).61(2) बीएनएस थाना कोतवाली बलिया ।

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

    1. उ0नि0 ज्ञानप्रकाश शुक्ला थाना कोतवाली बलिया ।

    2. का0 रवि कुमार थाना कोतवाली बलिया ।

    3. का0 अमन सिंह थाना कोतवाली बलिया ।