बलिया : अकीदत से मनाया गया जश्न -ऐ -मिलादुन्नबी का पर्व - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : अकीदत से मनाया गया जश्न -ऐ -मिलादुन्नबी का पर्व


    बांसडीह,बलिया।कस्बे में इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश के मौके पर ईद मिलादुन्नबी का त्योहार अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए और जुलूस भी निकाला गया। गगनभेदी नारों के साथ लोगों ने अकीदत के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकालकर हजरत मोहम्मद साहब के प्रति अपनी मोहब्बत का इजहार किया। कस्बे के वार्ड 10 से नौनिहाल मुस्लिम कमेटी के युवाओं ने जुलूस-ए मोहम्मदी की शुरुआत की । जुलूस में मक्का - मदीना का प्रतिरूप बनाकर पूरे नगर में घुमाया गया।


     जुलूस-ए-मोहम्मदी गुदरी बाजार से बड़ी बाजार होते हुए स्टेट बैंक रोड,कचहरी, बांसडीह ब्लॉक,अंबेडकर तिराहा से पुनः बांसडीह पुलिस चौकी स्थित मजार शरीफ सैय्यद हसन शहीद बाबा के स्थान पर पहुंचा तत्पश्चात शाहिद बाबा के मजार पर बड़े अकीदत से चादर चढ़ा कर अमन चैन की दुआ मांगी गई। इस दौरान उलेमाओं ने अपनी तकरीरों में मोहम्मद साहब का संदेश दिया। 


    उन्होंने बताया कि मोहम्मद साहब ने दुनिया के हर इंसान को आपस में भाई माना है, इसलिए सभी को एक दूसरे के धर्मों का आदर सम्मान करना चाहिए। जुलूस-ए-मोहम्मदी का नगर के कई स्थानों पर स्वागत किया गया। 

    शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाल संजय सिंह, उपनिरीक्षक श्री कृष्ण प्रजापति पूरे पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। समाजसेवी राकेश मिश्रा ने जुलूस का स्वागत करते हुए लोगों को बधाई दी। जुलूस में तकरीर करने वालों में हाफिज शकील,बीरबल खान,नसीरुद्दीन,असलम आलम,अरशद अली,सद्दाम हुसैन,पिंटू खान, मुहर्रम, एखलाख अहमद,वाजिद अली,युवा कांग्रेस के अभिजीत तिवारी सत्यम,अखिलेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।