बलिया:ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की हुई बैठक,पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का लिया संकल्प - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की हुई बैठक,पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का लिया संकल्प

     


    बांसडीह,बलिया । ब्लाक कांग्रेस कमेटी व न्याय पंचायत के नवनियुक्त पदाधिकारियों की रविवार को बांसडीह डाक-बंगला में आयोजित बैठक में बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। 

    बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि कांग्रेस के सिद्धांतों व नीतियों को आमलोगों तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें। उन्होंने कहा कि आम लोगों की बिजली, पानी, सड़क व अन्य समस्याओं को लेकर संघर्ष के साथ समाधान का प्रयास करें। बांसडीह क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे हैं, पदाधिकारी संगठन को विस्तार देने के लिए आमलोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास करें। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष प्रेमचंद मौर्या, सुनील सिंह, विजेन्द्र पाण्डेय मुखिया, राजेन्द्र सिंह, विजय शंकर राजभर, नरेंद्र यादव, धमेंद्र दूबे, रामसकल यादव आदि थे।