बलिया : संकल्प योजना के अंर्तगत महिलाओं को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : संकल्प योजना के अंर्तगत महिलाओं को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान


    बलिया। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प- HEW(“हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वूमन” )के अंतर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी मो मुमताज के निर्देशानुसार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 100 Days Camp के अंतर्गत मिशन शक्ति सप्ताह थीम का आयोजन राजकीय बाल गृह (बालिका), निधरिया पर आयोजित किया गया। केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह के द्वारा वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सहायता/कार्य प्रणाली (मेडिकल सुविधा, अल्पावास, काउसलिंग, विधिक सहायता, पुलिस सहायता) के बारे में अवगत सरकार द्वारा संचालित हेल्प लाइन नम्बरों से सम्बंधित टोल फ्री नंबर

    181,

    1098,

    112,

    1090,

    1076,

    102,

    108 आदि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया । 18 वर्ष से कम उम्र के बालिकाओं के साथ हो रहे यौन हिंसा से बचने व मासिक धर्म में स्वच्छता से रहने के लिए सेनेटरी नैपकिन तथा जलपान का वितरण किया गया। इस अवसर पर अधीक्षिका मधु सिंह, वैजन्तीमाला, ह्षवर्धन, सविता,रंजना, बच्चियाँ, कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे !