बिहार: दो लाख रुपए में सीधे आईपीएस बना युवक,जानिए क्या है पूरा मामला,वीडियो वायरल
बिहार में पुलिस को वर्दी में आईपीएस का बैज लगाकर घूमते हुए युवक को पुलिस ने पकड़ा है, पूछताछ में युवक ने बताया कि किसी मनोज सिंह ने दो लाख रुपए देकर यह वर्दी और एक नकली गन दिया था। पुलिस ने मामले की छानबीन कर युवक को जेल भेज दिया वही युवक को ठगने वाले मनोज सिंह की तलाश में जुट गई है
वही इस मामले में युवक का वर्दी वाले वीडियो सोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने युवक के पास से एक पल्सर आरएस 200 बाइक व दो लाख रुपये का चेक बरामद किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थानक्षेत्र के गोबर्धन बिगहा गांव के मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है।
इस मामले में पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में पकड़े गए आईपीएस अधिकारी का रूप धारण किए युवक ने बताया कि खैरा के रहनेवाले किसी मनोज सिंह ने उसे पुलिस अधिकारी की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये पहले लिया,उसके बाद उसे पुलिस की वर्दी दी है। वहीं साथ में नकली पिस्टल भी भी दिया है।
एक आईपीएस अधिकारी का क्षद्म रूप धारण करना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आती है।जिसका युवक ने घोर उल्लंघन किया है।जांच की जा रही है,फिलहाल फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर घूम रहे उस युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है,जिसे जेल भेज दिया गया है।वहीं ठगी कर फर्जी आईपीएस अधिकारी बनाने वाले मनोज सिंह की तलाश में भी पुलिस लगी है।