बलिया : इस विधुत उपकेंद्र पर परिवर्तक लगाए जाने के कारण इस दिन,इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विधुत आपूर्ति - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : इस विधुत उपकेंद्र पर परिवर्तक लगाए जाने के कारण इस दिन,इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विधुत आपूर्ति

     


    बांसडीह (बलिया)। विद्युत उपकेंद्र बांसडीह ग्रामीण हेतु 5 एमवीए पावर परिवर्तक को हटाकर 10 एमवीए का परिवर्तक लगाये जाने के कारण 1 अक्टूबर दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से अगले दिन 2 तारीख बुधवार शाम 6 बजे तक बांसडीह से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 5 एमवीए पावर परिवर्तक की क्षमता वृध्दि के दौरान 8 एमवीए पावर परिवर्तक के माध्यम से रोस्टिंग के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जायेगी। उक्त परिवर्तक की क्षमता वृद्धि के दौरान बांसडीह उपकेंद्र के अंतर्गत 11 केवी फीडर, आर एल सी, मनियर , कोल्ड स्टोरेज व खरौनी पोषकों से जुड़े क्षेत्रों से जुड़े पोषकों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। क्षमता वृद्धि के बाद बांसडीह उपकेंद्र की क्षमता 10 एमवीए के साथ अतिरिक्त आठ एमवीए और हो जायेगी। उक्त जानकारी आर के सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय द्वारा दी गयी है।