बलिया: रील के माध्यम से समाज में अश्लीलता फैलाने में तीन पुलिस की गिरफ्त में - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: रील के माध्यम से समाज में अश्लीलता फैलाने में तीन पुलिस की गिरफ्त में


    बलिया। वर्तमान समय में रील बनाने का खुमार युवाओं पर सवार है।समाज में इससे क्या असर हो रहा इससे परे युवा रील के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार हो जा रहे है।लेकिन अब बलिया पुलिस ने भी इन शोहदों पर लगाम कसने के मूड में नजर आ रही है।

    बलिया पुलिस की नजर अब ऐसे युवाओं पर है जो अर्द्धनग्न होकर सोशल मीडिया पर अश्लील रील बनाने वाले शोहदों/ मनचलों जो समाज से परे किसी भी हद तक चले जा रहे है। बलिया पुलिस ऐसे तत्वों पर पैनी नजर रख रही है।

    इसी क्रम में सोमवार को उभाँव पुलिस द्वारा 03 आरोपियों को जिनके द्वारा अर्द्धनग्न होकर सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर रील बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिन्हें पुलिस ने धारा 170 बी0एन0एस0एस0, 292 बी0एन0एस0 व रील मे प्रयुक्त मोटर साइकिल का एम०वी० एक्ट में चालान कर दिया।

     पुलिस के अनुसार उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह टीम के साथ चेकिंग में सन्दिग्ध वाहन/सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए चौकिया मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर उभांव थाना क्षेत्र के तीन मनचले युवक अभिषेक कुमार पुत्र शम्भूनाथ गोड़ सा० सद्दोपुर, राजेश कुमार पुत्र रामअवध राम सा० पलिया एवं मनीष गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता सा0 मालीपुर थाना नगरा द्वारा सीयर ब्लाक गेट के पास अर्द्धनग्न होकर शरीर का अंग प्रदर्शन करते हुए रील बना रहे है व अपशब्दांे का प्रयोग कर रहे है, जिससे आमजनों के आने-जाने में शर्म एवं असुविधा हो रही है तथा आने-जाने वाली महिलाए उनको देखकर शर्मिन्दगी महसूस हो रही थी। उक्त सूचना पर अभियुक्तगण को समय 11ः55 बजे पुलिस हिरासत में लेकर रील में प्रयुक्त मोटर साईकिल नं0 यूपी 60 एन 8402 का चालान एम०वी०एक्ट 292 बी0एन0एस0 व 170 बीएनएस में करके अभियुक्तगण को न्यायालय चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर उभांव विपिन सिंह उ0 नि0 रमेश चन्द्र द्विवेदी, हे0 का0 राजेश सोनकर, का0 पंकज सिंह थाना उभाँव जनपद बलिया शामिल रहे।